सिलीगुड़ी, 11 नवंबर (नि.सं.)। आज सुबह छठ पूजा के दौरान नारियल लेने के क्रम में पोखर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। यह घटना एनजेपी स्थित अंबिकानगर इलाके की है। मृतक का नाम रंजन मंडल बताया गया है। जानकरी के अनुसार रंजन मंडल आज सुबह मधुसुदन कॉलोनी स्थित छठ घाट घुमने आये थे। वहीं पूजा समाप्त होने के बाद कई लोगों द्वारा पानी में नारियल फेके जा रहे थे।
जिसे लेने के लिए रंजन भी आगे बढे, लेकिन इस दौरान वे पानी डूब गए। बाद में स्थानीय लोगों ने पोखर से उनका शव बरामद किया। इधर घटना की खबर मिलते ही एनजेपी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। दूसरी तरफ इस घटना को लेकर इलाके में मातम पसर गया है।