छठ पूजा में हो रही है राजनीति, समस्या में छठ व्रती

सिलीगुड़ी, 18 नवंबर (नि.सं.)। छठ पूजा को लेकर राजनीति हो रही है। विभिन्न राजनीतिक पार्टी के लोग ऐसी टिप्पणियां कर रहे है। लालमोहन मौलिक घाट पर छठ पूजा और रेलिंग को लेकर विवाद खत्म नहीं हो रहा है।


सुबह से ही पूजा आयोजकों के मौन प्रतिवाद के बाद भाजपा सांगठनिक जिला के कई नेता घाट का दौरा करने लालमोहन मौलिक घाट पर पहुंचे। घाट पर पहुंचते ही उन लोगों ने सिलीगुड़ी नगर निगम और एसजेडीए पर निशाना साधा। भाजपा नेत्री सबिता अग्रवाल ने कहा कि अगर प्रशासन छठपूजा की जिम्मेदारी लेने में असमर्थ है तो इसकी जिम्मेदारी भाजपा को दे। भाजपा पार्टी पूरी तरह से छठ व्रतियों के साथ है।

दूसरी तरफ, आज छठ घाट पर पहुंचे एसजेडीए के वाइस चेयरमैन नांटू पाल ने नगर निगम पर निशाना साधा। इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा के खिलाफ काफी बातें कही। उन्होंने कहा कि अचानक भाजपा पार्टी छठघाट पर आकर राजनीति करना चाहती है।


हालांकि, इस तनाव के बीच अब छठ व्रतियों की समस्या बढ़ गई है। बार-बार प्रतिवाद करने के बाद और प्रशासन से संपर्क करने के बावजूद भी कोई हल नहीं निकाल पाया है।इसके चलते इस साल लालमोहन मौलिक निरंजन घाट पर छठ पूजा होगा या नहीं इसी लेकर असमंजस की स्थिति अभी भी बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *