सिलीगुड़ी, 15 जनवरी (नि.सं.)। बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल पर विशेष फोकस बढ़ा दिया है। मिशन उत्तर बंगाल के तहत मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल वासियों को महाकाल मंदिर की सौगात देने जा रही हैं। इसी कड़ी में माटीगाड़ा में महाकाल मंदिर का शिलान्यास कर मुख्यमंत्री एक बड़ा राजनीतिक दांव खेलने की तैयारी में हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का तीन दिवसीय उत्तर बंगाल दौरा 16 जनवरी से शुरू होगा। वे 16 जनवरी को दोपहर कोलकाता से रवाना होकर करीब 3 बजे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगी। वहां से सड़क मार्ग से माटीगाड़ा सिटी सेंटर के सामने स्थित सरकारी जमीन पर महाकाल मंदिर का शिलान्यास करेंगी और जनसभा को संबोधित करेंगी। इसी मंच से वे पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति भी समझाएंगी।
गौरतलब है कि पिछले चुनावों में उत्तर बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने “कमजोरी को ताकत में बदलने” की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है और उत्तर बंगाल की कमान खुद अपने हाथ में ले ली है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री के उत्तर बंगाल दौरों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।
वर्ष 2025 में मुख्यमंत्री तीन बार उत्तर बंगाल दौरे पर आई थी, जबकि नववर्ष 2026 में यह उनका पहला उत्तर बंगाल दौरा है। बीते दो महीनों में यह उनका चौथा उत्तर बंगाल दौरा होगा। इससे साफ संकेत मिल रहा है कि तृणमूल कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर बंगाल को विशेष तवज्जो दे रही है।
मुख्यमंत्री के दौरे के अन्य कार्यक्रमों की बात करें तो 17 जनवरी को वे जलपाईगुड़ी में कोलकाता हाईकोर्ट की सर्किट बेंच के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगी। वहीं 18 जनवरी को दोपहर बागडोगरा एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए रवाना होंगी।
उत्तर बंगाल दौरे के दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर चुनावी तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा करेंगी। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि तृणमूल कांग्रेस उत्तर बंगाल को लेकर अब “आर-पार की लड़ाई” के मूड में है और विधानसभा चुनाव की रणनीति की शुरुआत यहीं से की जा रही है।
पिछले दौरे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कहा था कि उनकी सरकार “धर्म, खेल और विकास—तीनों मोर्चों पर उत्तर बंगाल को सशक्त बनाएगी।” यही वजह है कि इस बार कोलकाता से ज्यादा उनका ध्यान उत्तर बंगाल पर केंद्रित नजर आ रहा है।
वहीं, मेयर गौतम देव ने कहा कि मुख्यमंत्री हर दौरे में उत्तर बंगाल को कोई न कोई उपहार देती हैं। माटीगाड़ा में महाकाल मंदिर के निर्माण से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और हाईकोर्ट सर्किट बेंच लंबे समय से चली आ रही उत्तर बंगाल वासियों की मांग थी, जिसे मुख्यमंत्री ने पूरा किया है।
विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के इस सक्रिय दौरे और विकास परियोजनाओं से उत्तर बंगाल की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है। अब देखना होगा कि महाकाल मंदिर का शिलान्यास और मिशन उत्तर बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को कितना फायदा पहुंचाता है। इसका जवाब चुनावी नतीजों में मिलेगा।
