चिकित्सा में लापरवाही से खिलाड़ी की मौत, खेल संगठनों में रोष

सिलीगुड़ी, 30 जून (नि.सं.)। चिकित्सा में लापरवाही के कारण सिलीगुड़ी के एक होनहार फुटबॉल खिलाड़ी जय महतो की मौत की खबर सामने आयी हैं ।


इस घटना के बाद से अन्य खिलाड़ियों के साथ – साथ खेल संगठनों के सदस्यों में रोष का माहौल है।

मंगलवार को मृतक जय महतो की याद में सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम के सामने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस दौरान मौन रैली भी निकली गयी गया। मिली जानकारी के अनुसार जय महतो को गत 25 जून को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था। जहां उन्हें पहले कोविड टेस्ट करवाने को कहा गया।इसके बाद उन्हें उतर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान 26 जून को जय महतो की मौत हो गयी। बाद में उनका कोविड टेस्ट भी निगेटिव आया है।

घटना को लेकर खेल संगठन के साथ – साथ अन्य खिलाड़ियों ने उक्त निजी अस्पताल के प्रति रोष प्रकट किया है।

इस विषय में सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद के सदस्य मनोज वर्मा ने कहा कि वे पूरी घटना की जांच चाहते हैं।

इस मामले की जानकारी जिला प्रशासन और मंत्री गौतम देव को दे दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *