नक्सलबाड़ी,01 जुलाई (नि.सं.)। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल छात्र परिषद की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से चिकित्सक,नर्स सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों को संबर्द्धना दी गयी।
नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष शुभम घोष ने कहा कि डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं। साथ ही लोगों की सेवा में दिन-रात काम करते हैं। कोरोना काल में डॉक्टरों समेत अन्य चिकित्साकर्मी लोगों के जान बचाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं।
इसे देखते हुए डॉक्टर्स डे के अवसर पर नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल सहित विभिन्न स्थानों में चिकित्सकों, नर्सों आदि को खादा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरुण घोष, छात्र परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शुभम घोष, संयोजक उत्तम हुसैन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।