जलपाईगुड़ी, 13 जनवरी (नि.सं.)। चिकित्सा में लापरवाही के चलते नवजात की मौत का आरोप लगाते हुए आज जलपाईगुड़ी के वकीलपाड़ा स्थित एक नर्सिंग होम का माहौल काफी गरम हो गया। इस बीच पीड़ित परिवार ने नर्सिंग होम के चिकित्सकों के खिलाफ कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, नर्सिंग होम प्रबंधन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। जानकारी के अनुसार गत शुक्रवार जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत लाटागुड़ी के निवासी समीर सेन ने अपनी गर्भवती पत्नी शुक्ला सेन को जलपाईगुड़ी के वकीलपाड़ा स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती करवाया था। इसी दिन शुक्ला सेन ने एक कन्या शिशु को जन्म दिया।
शनिवार मां और बच्ची दोनों स्वास्थ्य होने के कारण समीर लाटागुड़ी लौट गया। लेकिन देर रात नर्सिंग होम से समीर को एक फोन आया, जिसमे कहा गया कि उनकी बच्ची की हालत नाजुक है। खबर मिलते ही देर रात ही समीर नर्सिंग होम पहुंचे। इस दौरान नर्सिंग होम की तरफ से उन्हें बच्ची को दूसरी जगह ले जाने को कहा गया। इसके बाद बच्ची को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन सदर अस्पताल की तरफ कहा गया कि बच्ची की हालत आशंका जनक है, इसे और पहले लाना चाहिए था।
इसके के कुछ ही समय बाद बच्ची की मौत हो गयी। वहीं समीर का आरोप है की नर्सिंग होम के कर्मियों ने शिशु को एक इंजेक्शन दिया था। जिसके बाद से शिशु अस्वस्थ हो गयी थी। उनका कहना है की चिकित्सा में लापरवाही के चलते ही बच्ची की मौत हुई है।