सिलीगुड़ी, 25 मई (नि.सं.)। पिछले कुछ दिनों से सूर्य देवता अपना कहर बरपा रहे हैं। आलम यह है कि सुबह सूर्योदय के साथ ही बढ़ती उमस से जहां लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं तो दूसरी तरफ तपतपाती धूप में लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
उत्तर बंगाल ही नहीं पूरे देश में इस सीजन की गर्मी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। हालांकि,अभी तक उत्तर बंगाल में तापमान बहुत अधिक ऊंचाई तक नहीं पहुंचा है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से पूरा उत्तर बंगाल भीषण गर्मी में झुलस रहा है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सिलीगुड़ी ने राज्य में तापमान के मामले में एक रिकॉर्ड बनाया है। कल सिलीगुड़ी में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस था। सिलीगुड़ी में जो कहीं भी नहीं हुआ था। इस बीच मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक आज भी सिलीगुड़ी में तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है। शहर तेज धूप में तप रहा है।
ऐसे में कई लोग बीमार हो रहे हैं। डॉक्टर सभी को अधिक पानी और ओआरएस पीने की सलाह दे रहे हैं।वहीं दक्षिण बंगाल में चक्रवाती तूफान रेमल को लेकर चर्चा हो रही है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक अनुमान है कि रेमल का असर उत्तर बंगाल में भी पड़ने वाला है।