सिलीगुड़ी, 6 नवंबर (नि.सं.)। गलवान घाटी में चीन की नापाक हरकत से पूरे देश में काफी गुस्सा है और चीनी सामान के बहिष्कार की मांग करते नजर आ रहे है। वहीं , दीपावली आने वाला है। पूरा शहर रोशनी के त्योहार में तब्दील हो जाएगा। दीपावली को लेकर बाजार में घरों को रोशन करने के लिए बिजली की विभिन्न प्रकार की लाइट व अन्य सामान उपलब्ध हैं। बाजार में दीपावली की चहल-पहल दिखने लगी है।
लेकिन इस बार बाजार से कई लोग चाइनीज लाइटों का बहिष्कार कर देसी पीवीसी लैंप खरीदते नजर आ रहे है। बताया गया है कि ये विभिन्न रंगों और आकारों के पीवीसी शेड को मुख्य रूप से गुजरात में बनाए जाते हैं।
इसके बाद पीवीसी शेड को सिलीगुड़ी में लाकर कटिंग और सेट कर बाजार में बेचा जा रहा है।अगर यह गंदा हो जाता है तो इसे पानी से साफ किया जा सकता है।ये पीवीसी लैंप शेडों में एलईडी बल्ब होल्डर से लगाने से आपके घर, फ्लैट या ऑफिस रोशनी से चमक उठेंगे।
बाजारों में यह पीवीसी लैंप शेड 100 रुपये से 500 रुपये में उपलब्ध है।सुदीप्ता साहा नामक एक व्यवसासी ने कहा कि पीवीसी प्लास्टिक लैंप के सामग्रियों को गुजरात से लाये जा रहे है।इसके बाद हम उन्हें अपने हाथों से तैयार कर रहे हैं। चाइनीज लाइटों का बहिष्कार कर हर कोई इस साल दिवाली में इन लैंप शेड्स का इस्तेमाल कर सकते है।