जलपाईगुड़ी, 2 दिसंबर (नि.सं.)। बांग्लादेश के इस्कॉन लीडर चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग में हिंदू जागरण मंच ने जलपाईगुड़ी में एक विरोध रैली निकाली है।
आज हिंदू जागरण मंच की जलपाईगुड़ी जिला शाखा की ओर से बाबूघाट से उक्त प्रतिवाद रैली निकाली गई जो विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की। बाद में जिलाशासक को एक ज्ञापन सौंपा गया।हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने कहा कि हमने रैली के माध्यम से सरकार के सामने अपनी मांग रखी है। उम्मीद जताई है कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और धार्मिक सद्भाव बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।