सिलीगुड़ी,9 अप्रैल (नि.सं.)। काम के बाद घर लौट रहे युवकों से बदमाशों ने छिनतई कर उन पर हमला कर दिया। जिससे वे लोग घायल हो गए। यह घटना साहूडांगी इलाके में घटी। घटना के तुरंत बाद एनजेपी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
बताया जा रहा है कि एनजेपी के साउथ कॉलोनी मजदूर बस्ती इलाके के निवासी प्रसेनजीत विश्वास अपने कुछ सहयोगियों के साथ मंगलवार को हर दिन की तरह काम पर गए थे। रात में जब वे टोटो से लौट रहे थे तो साहूडांगी इलाके में कुछ बदमाश युवकों ने उन पर हमला कर दिया।
आरोप है कि उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया।प्रसेनजीत के सिर में गंभीर चोटें आईं। बदमाशों ने उनसे करीब 6 हजार रूपए छिनतई कर फरार हो गए। बाद में एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।