सिलीगुड़ी, 23 जून (नि.सं.)। चीट फंड कंपनी के धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों को अब उनके रुपये जल्द मिलने वाले है। कोलकाता हाईकोर्ट की निर्देश पर चीट फंड मामले की जांच करने वाली एसपी तालुकदार कमिटी ने सिलीगुड़ी में एक बड़ी कारवाई की है। आज कमिटी ने सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड अंतर्गत इलाके स्थित एनएक्स(ANNEX) चीट फंड कंपनी का कार्यालय और पार्किंग को नीलामी करने के लिए जब्त कर दी है। एनएक्स (ANNEX) कंपनी की संपती को सेबी द्वारा निलामी करके चीट फंड का शिकार हुए लोगों को उनके रुपये एसपी तालुकदार कमिटी वापस कराएगी।
गौरतलब है कि 2013 में बंगाल में चीट फंड कंपनी द्वारा घोटला करने का मामला प्रकाश में आने के बाद पूरे राज्य में सनसनी फैल गयी थी। इस चीट फंड मामले निवेशकों द्वारा तकरीबन 100 पीआईएल फाइल किया गया था। हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद 23 दिसंबर 2015 में कोलकाता हाई कोर्ट की जस्टिस मंजुला छिल्लर और जस्टिस जोमाल्या बाघची ने जस्टिस तालुकदार की नियुक्ति कर एक कमिटी का गठन किया था। इस कमिटी को मामले की जांच कर चीट फंड कंपनी की संपत्ति जब्त कर उसे निलामी करके निवेश करने वाले लोगों को वापस करने के लिये कहा गया था।
जिसके बाद से रिटायर्ड जस्टिस एसपी तालुकदार की कमिटी ने चीट फंड कंपनी के संपति को जब्त करके सेबी के माध्यम से निलामी करके लोगों को उनके रुपये वापस करवाने की कोशिश कर रही है। इसी के तहत आज सिलीगुड़ी में रिटायर्ड जस्टिस एसपी तालुकदार की कमिटी ने चीट फंड कंपनी एनएक्स(ANNEX) की संपति जब्त कर नोटिस लगा दी है।