अलीपुरद्वार, 25 मई (नि.सं.)। बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान ‘यास’ के संभावित खतरे से निपटने के लिए अलीपुरद्वार जिला प्रशासन और नगर प्रशासन तत्पर है। अलीपुरद्वार नगर पालिका के प्रशासक मिहिर दत्त, महकमाशासक प्रियदर्शनी भट्टाचार्य और जिलाशासक सुरेंद्र कुमार मीणा ने आज शहर के फ्लड सेंटर का जायजा लिया।
अलीपुरद्वार नगर पालिका के प्रशासक मिहिर दत्त ने कहा कि भारी बारिश होने से नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। इसलिए स्लुइस गेटों का जायजा लिया गया है। जिलाशासक ने बांध के हिस्से का भी दौरा किया है। आपदा प्रबंधन विभाग को तैयार रखा गया है। फिलहाल सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं।