सिलीगुड़ी, 23 फरवरी (नि.सं.)। चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। एक ताजा मामला सिलीगुड़ी नगर निगम के 31 नंबर वार्ड अंतर्गत शक्तिगढ़ के 11 नंबर इलाके की है, जहां चोरों ने रंजन पाल नामक एक व्यक्ति के घर पर हमला बोला और सबसे पहले क्लोरोफार्म छिड़कर घर के सभी सदस्यों को बेहोश कर दिया। जब घर के सभी लोग बेहोश हो गए तब चोरों ने आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मोबाइल फोन और कैश पर अपना हाथ साफ किया है।
बताया जा रहा है कि बुधवार रात को शक्तिगढ़ के 11 नंबर रोड के निवासी रंजन पाल के घर चोरी की वारदात घटी है। परिजनों ने कहा कि इलाके में कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं घट रही है। आज तड़के परिवार के एक सदस्य ने घर के दरवाजा खुला देखा। इसके बाद उन्होंने देखा कि घर से मोबाइल फोन और कैश गायब है। उन्होंने कहा कि बदमाशों ने खिड़की तोड़कर क्लोरोफॉर्म स्प्रे कर सभी को बेहोश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
सुबह से सभी के सिर में दर्द है और घर का पालतू कुत्ता भी सुबह से उल्टी कर रहा है। फिलहाल इसं संबंध में एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।