सिलीगुड़ी, 17 जून (नि.सं.)। सरकारी निर्देशानुसार आज से 10 दिनों के लिए चंपासारी और निवेदिता मार्केट बंद हो गयी है।वहीं, बंद बाजार में सुबह से ही प्रधाननगर थाना पुलिस की तैनाती कर दी गयी है।
ज्ञात हो कि हालहिं में स्टेट गेस्ट हाउस में दार्जिलिंग जिला में कोरोना वायरस की परिस्थिति पर नजर रखने के लिए बनाई गई टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में सिलीगुड़ी में कोरोना वायरस का संक्रमण के रोकथाम पर चर्चा के बाद पहले सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट को बंद करने का फैसला लिया गया था। उसके बाद बुधवार से आगामी 10 दिनो के लिए चंपासारी और निवेदिता मार्केट को बंद रखने का फैसला लिया गया।
इसी फैसले के बाद आज से चंपासारी और निवेदिता मार्केट की सभी दुकाने बंद कर दी गयी है। बाजार बंद के दौरान किसी तरीके की कोई समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए प्रधाननगर थाने की पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया है कि बाजार बंद करने का फैसला अच्छा है, लेकिन कुछ समस्या भी है। क्योंकि यहां के स्थानीय लोग चंपासारी और निवेदिता मार्केट के ऊपर ही निर्भर करते हैं। लेकिन जिस तरीके से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। उससे बचाव के लिए यह कदम भी उठाना जरूरी था।