सिलीगुड़ी, 22 मार्च (नि.सं.)। बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीख जिनता नजदीक आ रही है। चुनावी सरगर्मी का पारा उतना ही ज्यादा बढ़ता जा रहा है। सभी पार्टियों के उम्मीदवार जमकर पसीना बहा रहे हैं।
इस बार सिलीगुड़ी सीट से भाजपा उम्मीदवार शंकर घोष और माकपा- कांग्रेस (संयुक्त मोर्चा) के उम्मीदवार अशोक भट्टाचार्य के बीच प्रमुख लड़ाई मानी जा रही। शिष्य-गुरु की इस लड़ाई में जीत किसकी होती है यह 2 मई को तय हो जाएगी। इधर, प्रचार पर उतरे भाजपा उम्मीदवार शंकर घोष ने अपने प्रतिद्वंदी अशोक भट्टाचार्य पर निशाना साधते हुए कहा कि सिलीगुड़ी की जनता को अब तय करना है कि उन्हें कौन चाहिए।
काम करने वाला या फिर सिर्फ चिट्ठी लिखने वाले लेखक। शहर के रेगुलेटेड मार्केट में अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार करने के दौरान शंकर घोष ने यह बात कही। प्रचार के बीच पत्रकारों से बात करते हुए शंकर घोष ने कहा कि रेगुलेटेड मार्केट के मजदूरों से बात कर उनकी समस्या को उन्होंने सूना है। मजदूरों से लेकर मंडी चलाने वालों की समस्या के समाधान के लिए अब उन्हे यह फैसला करना होगा की उन्हें कौन चाहिए। चिट्ठी लिखने वाले लेखक जो या वह जो विकास के लिए काम करेगा।