कूचबिहार: टिकट नहीं मिलने पर रो पड़ी तृणमूल नेता

कूचबिहार, 14 जून (नि.सं.)। कूचबिहार जिला परिषद की सह सभाधिपति व तृणमूल नेता पुष्पिता राय डाकुआ टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूट कर रो पड़ीं।
दरअसल, मंगलवार को जिला परिषद प्रत्याशियों की सूची घोषित की गई है, करीब 25 लोग सूची से बाहर हो गए है। जिनमें वर्तमान सभाधिपति से लेकर सह सभाधिपति तक कई नाम शामिल है। तूफानगंज विधानसभा अंतर्गत जिला परिषद सीट संख्या 32 से पुष्पिता राय डाकुआ जीती थी, लेकिन इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया गया। जिस वजह से वह फूट-फूट कर रो पड़ीं।


पुष्पिता राय डाकुआ ने कहा कि वे बहुत दिनों से पार्टी कर रही है। पंचायत समिति की अध्यक्ष थी। उसके बाद जिला परिषद का सभाधिपति बनी और अब सह सभाधिपति हूं।

मैंने सोचा था कि मुझे टिकट मिलेगा। हालांकि, हमारे साथ चर्चा किए बिना उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी गई। पार्टी ने एक नया चेहरा लाने के बारे में सोचा है। हालांकि उन्होंने कहा कि वह पार्टी में बने रहेंगी।


इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता पार्थप्रतिम राय ने कहा कि पार्टी ने सोच विचार कर सूची की घोषणा की है। अगर कोई इस पर टिप्पणी करते है तो वह उसका निजी मामला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *