चोरी और गायब मोबाइल फोन को पुलिस कमिश्नर ने उसके मालिकों को सौंपा  

सिलीगुड़ी, 6 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की 6 थानों की पुलिस ने चोरी, गायब और छिनताई हुई करीबन 100 मोबाईल को जब्त किया है। आज इन सभी मोबाइलों को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने इनके मालिकों को सौंप दिया है।


महानंदा उद्यान पार्क में एक कार्यक्रम के तहत चोरी की इन मोबाइलों को उनके असली हकदारों को सौंपा गया। उल्लेखनीय है कि हर दिन सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के प्रधान नगर, माटीगाड़ा, बागडोगरा ,एनजेपी, भक्ति नगर और सिलीगुड़ी थाने में मोबाईल फोन चोरी, गायब और छिनतई की शिकायत दर्ज होती है। इन थाना क्षेत्रों से चोरी, गायब और छिनताई हुई 100 मोबाइलों को पुलिस ने बरामद किया है। जिसे आज उसके असली हकदारों को सौंपा दिया गया है। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर कमिश्नर गौरव शर्मा ने कहा कि रोजाना थानों में मोबाइल फोन से जुड़ी शिकायत दर्ज होती है।

जिस वजह से मॉनिटरिंग सेल ट्रैकिंग करके इन फोन की लोकेशन खोज निकालती है। इसके बाद मेट्रोपॉलिटन की छह थाना की पुलिस अभियान चलाकर मोबाइल जब्त की है। इसमें माटीगाड़ा, एनजेपी और सिलीगुड़ी थाना सबसे ज्यादा चोरी हुई मोबाइल फोन को बरामद करने में सफल रही है।


आज इन बरामद मोबाइलों को उसके असली मालिकों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को इतना जरूर आश्वस्त करना चाहते हैं कि पुलिस आपराधिक गतिविधि को रोकने एवं लोगों की सेवा में अपना 100% योगदान देगी। इधर, मोबाइल मिलने के बाद लोगों के चेहरे में ख़ुशी तो दूसरी तरफ पुलिस के इस कदम को लोगों ने सराहाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *