चोपड़ा, 15 जुलाई (नि.सं.)। चोपड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत भोजपुरानिगछ इलाके में एक वृद्धा का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया है। मृतक का नाम सनका राय (70)है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज सुबह घर के किराएदारों ने उक्त वृद्धा को घर में फंदे से लटकता शव देखा।
पड़ोसियों ने बताया कि वृद्धा के सभी बच्चे काम के सिलसिले मेे बाहर रहते है। इस लिये वृद्धा घर में अकेली रहती थी। उन्हें कुछ दिना पहले घर का एक हिस्सा किराए पर दिया था। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि वृद्धा अकेले रखते के कारण मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की है। चोपड़ा थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।