इस्लामपुर, 5 फरवरी (नि.सं.)। चोपड़ा थाना अंतर्गत सोनापुर ग्राम पंचायत के सुफलगछ इलाके में ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।बताया गया है कि सूफलगछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर काम चल रहा है।
इसके चलते सड़क के एक किनारे से वहनों की आवाजाही हो रही थी। इस दौरान ट्रक के साथ ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई।दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही चोपड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ट्रक चालक को बरामद कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गये। इस घटना के कारण लंबे समय तक ट्रैफिक जाम में यात्री फंसे थे।