चोपड़ा, 22 अप्रैल (नि.सं.)। चुनाव चाहे लोकसभा का हो या विधानसभा या फिर पंचायत का चोपड़ा में चुनाव के दौरान संघर्ष, हमला, बमबाजी जैसी घटनाएं होती थी। लेकिन इस साल विधानसभा चुनाव में चोपड़ा में अलग ही तस्वीर देखने को मिला है। इस साल चुनाव शांतिपूर्ण और बिना किसी बाधा के संपन्न हुआ। साथ ही चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने से वहां के निवासियों को राहत मिली है।
आज विधानसभा चुनावों के छठे चरण में चोपड़ा में सुबह से शांतिपूर्वक मतदान हुआ और सुबह से ही चोपड़ा विधानसभा के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें भी देखने को मिली। दोपहर तक 50 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मतदान किया और शाम तक यह 70 प्रतिशत से अधिक हो गया था।
चोपड़ा के निवासियों ने कहा कि इस बार का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है। केंद्रीय वाहिनी की उपस्थिति के कारण कोई हमला या संघर्ष नहीं हुआ है। उनका कहना है कि यह चोपड़ा अब पहले वाला चोपड़ा नहीं है।