चोपड़ा में पर्यटन मंत्री ने मृत किशोरी के परिवार वालों से की मुलाकात

इस्लामपुर, 20 जुलाई (नि.सं.)। उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में किशोरी की बलात्कार और हत्याकांड की घटना को लेकर काफी तनाव देखा जा रहा है। आज चोपड़ा थाना अंतर्गत चतुरागछ में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने मृत किशोरी के परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात की।


मंत्री ने कहा कि इस घटना में भाजपा कुछ असामाजिक तत्वों के सहारे अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रही है। इस घटना में जो भी दोषी है और जो अशांति पैदा कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। भाजपा के राज्य अध्यक्ष कुछ भी जाने बिना टिप्पणी कर रहे हैं।मंत्री ने आगे कहा कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। जांच निष्पक्ष और उचित होगा। पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए। हालांकि, किशोरी की मौत के बाद लड़के की भी अचानक मौत कैसे हो गयी,पुलिस इसकी भी जांच करेगी। इसके अलावा कई कई सारे सरकारी बसों और दुकानों को आग के हवाले करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा मंत्री गौतम देव के साथ ही मालदा की तृणमूल नेत्री मौसम बनर्जी नूर उक्त इलाके में पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर भाजपा ने राजनीति शुरू कर दी है। भाजपा इसे सांप्रदायिक विभाजन पैदा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हम यहां आये है। पुलिस हर संभव जांच कर रही है।उन्होंने आगे कहा कि पीड़ित परिवार के साथ-साथ हमें भी न्याय की प्रतीक्षा है।


इस दौरान सत्ताधारी पार्टी की ओर से राज्य के श्रम विभाग के मंत्री गुलाम रब्बानी, इस्लामपुर नगर पालिका के प्रशासक तथा जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल, चोपड़ा के विधायक हमीदुल रहमान समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक नेताओं के वहां पहुंचते ही मृतक किशोरी और युवक के परिवार वालों काफी रोने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *