सिलीगुड़ी, 5 अक्टूबर (नि.सं.)। प्रधान नगर थाना पुलिस ने थाना अंतर्गत इलाकों में एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी एमडी गुलसाद को आखिरकार बीती रात धर दबोचा है। आज पुलिस ने आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर छह दिने के रिमांड पर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों में प्रधान नगर थाना अंतर्गत विभिन्न इलाकों में एक के बाद एक चोरी की घटना घट रही थी। जिससे पुलिस के ऊपर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा था। इधर अपराधी की तलाश में जुटी पुलिस ने रात में गश्त बढ़ा दी।
आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और अपराधी को बीती देर रात मल्लागुड़ी के रतनलाल बस्ती इलाके से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश करने पर न्यायाधीश ने आरोपी को छह दिनों के रिमांड पर रखने का निर्देश दिया। अब पुलिस चोरी की घटना में शामिल उसके गिरोह तक पहुंचने की कोशिश करेगी।