सिलीगुड़ी,13 मई (नि.सं.)। एनजेपी पुलिस ने चोरी हुआ टोटो बरामद कर लिया है। सथ ही इस घटना में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि गुरूवार की रात राजगंज थाना अंतर्गत संन्यासिकाटा ग्राम पंचायत के टांगनापाड़ा गांव के निवासी मंजूर अली अपने टोटो में परिवार के सदस्यों के साथ अपने रिश्तेदार के घर फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत बनियापाड़ा इलाके में गए थे।
इसके बाद जब वे लोग घर लौटने के समय टोटो के सामने आये तो देखा कि उनका टोटो गायब था। काफी ढूंढ़ने के बाद उन्होंने शुक्रवार को एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने कुछ ही घंटों में चोरी हुआ टोटो बरामद कर लिया गया।
घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के नाम मोहम्मद नजीर और मोहम्म्द शाहिद है। मोहम्मद नजीर सिलीगुड़ी के टिकियापाड़ा का निवासी है व मोहम्म्द शाहिद जोटियाकाली संलग्न इलाके का निवासी है। आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है।
