सिलीगुड़ी, 20 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड के हैदरपाड़ा इलाके के आनंदमय कालीबाड़ी रोड स्थित स्थानीय लोगों ने चोर को आज चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा है। जिसक बाद स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़कर एक बिजली के खंभे से बांध दिया।
स्थनीय लोगों ने बताया कि नवनिर्मित बिल्डिंग के अंदर चोरी करने के दौरान फ्लैट के लोगों ने चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए चोर नशे में धुत था। जिस वजह से उसे बिजली के खंभे से बांधकर भक्ति नगर पुलिस को इसकी खबर दी गई। सूचना मिलते ही भक्ति नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चोर को हिरासत में ले लिया।