सिलीगुड़ी, 23 सितंबर (नि.सं.)। प्रधान नगर थाना की पुलिस ने चोरी के एक मामले में चोरी हुई सामानों की बरामदगी कर लिया है। उल्लेखनीय है कि गत 18 सितंबर की रात मिलन मोड़ इलाके के रहने वाले तशेजी डोमा तामांग के घर में चोरी की घटना घटी थी।
इस मामले में घर वालों ने दूसरे दिन प्रधान नगर थाना में एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने घर में काम करने वाली नौकरानी हेमा उरांव को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की गई। इस मामले में पुलिस ने हेमा उराव की बयान के अनुसार मालबाजार से उक्त सामान को बरामद कर लिया। वहीं,चोरी का सामान खरीदने के आरोप में एक व्यवसायी जयदेव राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौकरानी हेमा उरांव ने चोरी करने के बाद मालबाजार में जाकर जयदेव राय को सोने का ब्रेसलेट मात्र 18000 हजार रुपये में बेच दिया था।
पुलिस ने हेमा उरांव के पास से नगद साढ़े 8 हजार रुपये, एक मोबाइल और कुछ समान भी बरामद की है। पुलिस ने आज हेमा उरांव और चोरी का सामान खरीदने वाले व्यवसायी जयदेव राय को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।