सिलीगुड़ी, 2 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के एक शो रूम में चोरी हुई टोटो की खरीद बिक्री के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में शो रूम के मैनेजर विशाल सरकार, कर्मचारी सुजीत साहा, गैरेज मालिक सुभाष मालाकार और टोटो चोर विवेक दास शामिल है।
जानकारी के अनुसार एक टोटो चोरी मामले की जांच के दौरान सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने यह सनसनी खेज खुलासा किया है। बताया गया है कि गत 21 अप्रैल की तड़के सुबह डाबग्राम इलाके स्थित एक घर से टोटो की चोरी हुई थी। इस मामले में 22 तारीख को सिलीगुड़ी थाना में टोटो चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गयी। इधर, मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बीते कल गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर चोरी की टोटो के साथ एक महिला को पकड़ा।
पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसने ईस्टर्न बाइपास इलाका स्थित एक शो रूम से टोटो खरीदी है। जिसकी बिल भी उसने दिखाई। इसके बाद सिलीगुड़ी थाना की सादे पोशाक की पुलिस शो रूम पहुंची। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शो रूम में काम करने वाले सुजीत साहा ने नरशे मोड़ स्थित एक गैरेज के मालिक सुभाष मालाकार से चोरी की टोटो 14,500 रुपये में खरीद कर शो रूम लाया था। इसके बाद शो रूम के मैनेजर विशाल सरकार ने 55 हजार रुपये में चोरी की टोटो महिला को बिक्री किया था। इतना ही नहीं, जांच में पुलिस को यह भी पता चला कि वर्ष 2022 में ईस्टर्न बाइपास स्थित उसी शो रूम से डाबग्राम निवासी ने 1 लाख, 30 हजार रुपये में नया टोटो खरीदा था। जिसे विवेक दास ने चोरी कर उसी शो रूप के कर्मचारियों की मदद से बिक्री कर दी। घटना के बाद से शो रूम के मालिक फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। आज सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।