सिलीगुड़ी,18 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की भक्ति नगर थाना की पुलिस ने चोरी के आरोप में चार चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चारों की पहचान राय कॉलोनी निवासी रौशन बर्मन, बानरहाट का रहने वाला समीर लोहार, भवसिंधु कॉलोनी निवासी पृथ्वी सोनार और लोअर भानुनगर निवासी छोटन राय के रूप में की गयी है।
बताया जा रहा है कि 7 अक्टूबर को भक्तिनगर थाना अंतर्गत एक टाइल्स की दुकान में चोरी की घटना घटी थी। शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि यह चोर गिरोह ने इससे पहले भी ईस्टर्न बाईपास के एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है।
मामले की गहनता से जांच करने पर चोरों की सुराग पुलिस को मिल गयी। जिसके बाद बीती रात अभियान चलाकर चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस नेचारों के पास से चोरी हुए सामान भी बरामद कर लिया है। आज गिरफ्तार चारों चोरों को जलपईगुड़ी अदालत में पेश कर न्यायधीश से 5 दिनों के रिमांड पर लेने की अपील की है।