सिलीगुड़ी,12 सितंबर (नि.सं.)। माटीगाड़ा थाना की सादे पोशाक की पुलिस ने सोते हुए लोगों को बेहोश करके घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है। आरोपियों के नाम एमडी गुलजार (42), मोहम्मद आयशद (44) और मोहम्मद सोहेल (44) है। बीते कल पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 6 ग्राम सोना और 47 ग्राम चांदी के आभूषण सहित चोरी के सामान बरामद किए है।
गौरतलब है कि माटीगाड़ा 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत लेलीन कॉलोनी इलाके में गत जुलाई और अगस्त महीने में दो घरों में चोरी की घटना घटी थी। बदमाशों ने घर के लोगों को बेहोश कर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। यह मामला गत 17 अगस्त को प्रकाश में आया। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में भय का माहोल था। इसके बाद माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस को जांच के दौरान यह पता चला कि इस गिरोह में कुल चार सदस्य है। इनमें से एक दिन में घूम-घूम कर घरों को टारगेट करता है। इसके बाद सभी चोर मिलकर रात में सोते हुए लोगों को बेहोश कर घरों में बड़े आराम से चोरी की घटना को अंजाम देते है।
इस बीच गुप्त सूत्रों की मदद से गत 26 अगस्त को पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य एमडी गुलजार को परिवहन नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि इस्लामपुर में ठीक इसी तरह चोरी की घटना को अंजाम देने के आरोप में इस्लामपुर पुलिस ने गिरोह के दो अन्य सदस्यों मोहम्मद आयशद और मोहम्मद सोहेल को गिरफ्तार किया है। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने इस्लामपुर अदालत की निर्देश पर जेल में बंद दोनों आरोपियों को 31 अगस्त को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सिलीगुड़ी पहुंची। वहीं, दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद बीते कल पुलिस ने चोरी हुए सभी सोने और चांदी के आभूषणों को बरामद कर लिया है। फिलहाल, पुलिस गिरोह के चौथे सदस्य की तलाश में जुट गयी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।