सिलीगुड़ी,12 जुलाई (नि.सं.)। एनजेपी पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम पापू राय है। बताया गया है कि सोमवार को 2 नंबर फूलबाड़ी अंतर्गत जोरपाखरी मोड़ से एक बाइक चोरी हो गई थी।
चोरी के बाद मोहम्मद जावेद ने एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने आज सुबह फूलबाड़ी जोटियाकाली मोड़ से चोरी की बाइक और एक मोबाइल फोन के साथ उक्त युवक को गिरफ्तार किया है।आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।