सिलीगुड़ी,11 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी थाने की सफेद पोशाक पुलिस ने मिलनपल्ली पीएनटी गली में एक खाली घर में हुई चोरी की घटना को सुलझा ली है। गुप्त सूत्रों की मदद से घटना के 8 दिनों बाद आखिरकार चोर और उसके साथीदार को गिरफ्तार कर दोनों के बयान पर चोरी के जेवरात बरामद कर ली गई है। सिलीगुड़ी थाना में एक पत्रकार सम्मेलन के माध्यम से सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एसीपी सोमनाथ दास ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि गत 2 तारीख को मिलनपल्ली के पीएनटी गली में एक खाली घर का फायदा उठाकर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घर मालिक के वापस आने के बाद 5 तारीख को सिलीगुड़ी थाने में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने गुप्त सूत्रों की मदद से गत 6 तारीख को जलपाईमोड़ बस स्टैंड से प्रकाश देव को गिरफ्तार किया। 7 तारीख को आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर 5 दिनों की रिमांड पर लेने के बाद उससे कड़ी पूछताछ की गई। इस दौरान जयंतो राय का नाम सामने आया। जिसके बाद पुलिस में 28 नंबर वार्ड अंतर्गत प्राणकृष्ण कॉलोनी लेन 2 इलाके में एक किराए के घर से जयंतो राय को भी गिरफ्तार कर लिया। जंयतो राय से पूछताछ के बाद उसके किराए के घर में छुपा कर रखे गए चोरी हुए सोने के जेवरात बरामद कर ली गई। जिसका वजन 90 ग्राम से ज्यादा है। सोने के जेवरात का मूल्य कई लाख रुपये बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार जंयतो राय को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इसके बाद दोनों आरोपी प्रकाश देव और जयंतो राय से एक साथ पूछताछ की जाएगी। एसीपी सोमनाथ दास ने बताया कि यह दोनों पुराने अपराधी हैं। यह पहले भी कई आपराधिक मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। इन दोनों ने मिलकर खाली घर का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इधर, घर मालिक ने बताया कि चोरी का समान बरामद होने से वे काफी खुश है। इसके लिए उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
