सिलीगुड़ी,3 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के शिव मंदिर में हुई चोरी के एक मामले में माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने अलीपुरद्वार जेल में बंद चोर को प्रोडक्शन वारंट में रिमांड पर लिया। आरोपी का नाम जब्दुल हुसैन (29) है। वह मूल रूप से जयगांव का निवासी है।
जानकारी के अनुसार, पिछले जुलाई महीने में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के शिव मंदिर इलाके के चैतन्यपुर में एक घर में गृह प्रवेश के दौरान काली पूजा का आयोजन किया गया था। काली पूजा के बाद प्रतिमा का विसर्जन कर लौट कर आने पर घर के लोगों ने देखा कि घर में चोरी हो गई है। घर के अलमारी से 90 ग्राम सोने के आभूषण गायब है। जिसके बाद 18 जुलाई को माटीगाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत के बाद माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जब्दुल हुसैन जयगांव इलाके में एक अन्य चोरी के मामले में गिरफ्तार होकर अलीपुरद्वार जेल में बंद है। इसके बाद माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने 29 अक्टूबर को आरोपी अब्दुल हुसैन को प्रोडक्शन वारंट के आधार पर अदालत की निर्देश पर जेल से पांच दिनों की रिमांड पर लेकर सिलीगुड़ी ले आई।
आरोपी जब्दुल हुसैन से पूछताछ के बाद पुलिस ने शनिवार रात उसके ससुराल विश्वास कॉलोनी से चोरी हुए 90 ग्राम सोना में से 27 ग्राम पिघला हुआ सोना बरामद कर लिया। जिसके बाद आज आरोपी को एक फिर से सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।