चोरी के मोबाइल फोन बेचने आए चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिलीगुड़ी,1 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में अब रात में ही नहीं बल्कि सुबह-सुबह चोर चोरी की घटना को अंजाम देने लगे है। ऐसी ही एक घटना रविवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के 23 नंबर वार्ड अंतर्गत सूर्य नगर इलाके में घटी थी। जहां पर एक चोर सुबह-सुबह घर में दस्तक दिया और मौका देखकर घर के अंदर से मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया।


इसके बाद रविवार को ही सिलीगुड़ी थाने में मोबाइल चोरी की एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही चोरी की गुथी सुलझा लिया। साथ ही चोरी हुई मोबाइल फोन के साथ चोर को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम रंजीत मंडल (35) है। वह सिलीगुड़ी के विनय मोड़ का निवासी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को 23 नंबर वार्ड के एक घर में रंजीत मंडल नामक एक व्यक्ति घुसा। इसके बाद घर के लोगों को सोता देख वह मोबाइल लेकर फरार हो गया। इसके बाद वह रात को बागराकोर्ट इलाके में मोबाइल बिक्री करने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान गुप्त सूत्रों से खबर पाकर सिलीगुड़ी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने बागराकोर्ट बस स्टैंड से आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी हुई मोबाइल भी बरामद किया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *