सिलीगुड़ी, 23 जुलाई (नि.सं.)। प्रधान नगर थाने की पुलिस ने एक शिक्षक के घर हुई चोरी की मामले को एक सप्ताह के अंदर सुलझा लिया है। पुलिस ने चोरी के समान के साथ चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चोर का नाम अब्दुल सलाम (25) है। वह सर्किट हाउस मस्जिद मोड़ का निवासी है।मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल शिक्षक प्रशांत कुमार धर अपने परिवार के साथ 10 तारीख सिक्किम गये हुए थे। 13 तारीख को शिक्षक को पता चला कि उनके घर का गेट टूटा हुआ है। इसके बाद अगले दिन शिक्षक सिलीगुड़ी मीडल पलास अपने घर पहुंचे। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि चोरों ने खाली घर का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम दिया है। घर से करीब 70 हजार रुपये के पीतल और काँसा का बर्तन चोरी हो गई है। इसके शिक्षक ने प्रधान नगर थाना में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करवाई। चोरी की जांच में जुटी पुलिस ने करीब सात दिनो की तहकीकात के बाद चोर अब्दुल सलाम को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद आरोपी से पूछताछ के बाद चोरी के पीतल और काँसा के बर्तन को चंपासरी बाजार से बरामद कर लिया। आज पुलिस ने आरोपी अब्दुल सलाम को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी में शिक्षक के घर चोरी का मामला, चोर गिरफ्तार-चोरी का सामान भी बरामद
23
Jul
Jul