सिलीगुड़ी, 14 जुलाई (नि.सं.)। एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने चोरी के सामानों के साथ सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डीसीपी ईस्ट जय टुडू ने आज एक पत्रकार सम्मेलन की।
बताया गया है कि एनजेपी थाना अंतर्गत फूलबाड़ी समेत विभिन्न जगहों पर चोरी की घटनाएं घटी थी। इस दौरान एपजेपी थाने में चोरी की तीन शिकायतें दर्ज करवाई गईं थी। इसके बाद पुलिस ने अपनी कमर कस ली। घटना की जांच में जुटी पुलिस ने सिपाहीपाड़ा,खटालबस्ती, फूलबाड़ी ट्रक टर्मिनर हरिपुर, फूलबाड़ी-बदलागंज से सात बदमाशों को गिरफ्तार किया।
बदमाशों में मुख्य सरगना दीपक सेन से पूछताछ कर चोरी का सामान एक-एक कर बरामद किया गया। चोरी की 3 बाइक, 8 टीवी, 4 लैपटाप,5 गैस सिलेंडर, 4 पंप, 1 कैमरा और मंदिर के चोरी के विभिन्न सामान बरामद किए गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों के खिलाफ थाने में कई शिकायतें हैं। आज सभी आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस जांच के हित में आरोपियों को 10 दिन के रिमांड पर लेने का अनुरोध करेगी।