सिलीगुड़ी, 29 जनवरी (नि.सं.)। भारी मात्रा में चोरी के जेवर और मादक पदार्थों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम नूर मोहम्मद खान (54)और जाहिद खान (49) है। ये दोनों आरोपी बिहार के चंपारण के निवासी है।
बताया गया है कि गत गुरुवार को गश्त के दौरान माटीगाड़ा पुलिस ने एक संदिग्ध चार पहिया वाहन को देखा। इसके बाद पुलिस ने वाहन को रोककर वाहन में सवार 5 लोगों से पूछताछ की। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान उन्होंने वैध दस्तावेज भी दिखाए। इसके बाद भी पुलिस को उन पर संदेह हुआ तो पुलिस ने वे कहा रहते है वहां ले जाने के लिये कहा। पुलिस को वहां ले जाते समय जब उन्होंने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने दो को पकड़ लिया। बाद में तलाशी के दौरान वाहन से भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर, ताला तोड़ने वाले उपकरण, चाबियां समेत भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।
घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि माटीगाड़ा के तुम्बाजोत के पास एक सोने की दुकान चोरी की वारदात घटी थी। जिसके बाद इस संबंध में सोने की दुकान के मालिक ने माटीगाड़ा थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद चोरी की घटना स्पष्ट हुई। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।