सिलीगुड़ी,20 फरवरी(नि.सं.)। सिलीगुड़ी में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया है। ताजा मामला प्रधान नगर थाना इलाके के 46 नंबर वार्ड अंतर्गत नर्मदा बागान इलाके का है, जहां बीते शाम चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। दिनेश मजूमदार की पत्नी अपने बेटे को ट्यूशन से लेने गई थीं और दिनेश अपने काम पर थे। इस दौरान घर करीब 2 से ढाई घंटे तक खाली था।
इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और अलमारी में रखे लाख रुपये से अधिक के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। जब परिवार घर लौटा, तो पूरा सामान बिखरा हुआ था और कीमती सामान गायब था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान हो सके। लगातार हो रही इन घटनाओं से लोगों में दहशत है और वे सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।