सिलीगुड़ी, 25 सितंबर (नि.सं.)। एनजेपी पुलिस ने चोरी के चार पहिया वाहन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अभिजीत कुंडू है।बताया गया है कि पुलिस को गुप्त सूत्रों से खबर मिली थी कि अभिजीत कुंडू नामक एक व्यक्ति चोरी की वाहन को बेचने के उद्देश्य से इस्लामपुर से असम जा रहा है।
इस सूचना के आधार पर एनजेपी पुलिस पहले ही नौकाघाट मौड़ पर घात लगाकर बैठी थी। जैसे हीवाहन नौकाघाट मोड़ पर पहुंची तो पुलिस ने वाहन को रोक लिया। वाहन के वैध दस्तावेजों नहीं दिखाने पाने के कारण वाहन को एनजेपी थाने ले जाया गया। घटना में अभिजीत कुंडू को गिरफ्तार भी किया गया। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।