बागडोगरा, 22 फरवरी (नि.सं.)। बागडोगरा थाने की पुलिस ने चोरी की 16 कीमती साइकिल बरामद की है। घटना में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि बुधवार रात बागडोगरा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि सिंघीझोड़ा इलाके में पांच युवक पांच महंगी साइकिलों के साथ देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने पांचों युवकों को साइकिल समेत हिरासत में ले लिया। जब पांचों युवकों से पुलिस ने पूछताछ की तो उनकी बातों में असंगतता पाई गई। इसके बाद पांचों को बागडोगरा थाना लाया गया। बाद में जब दोबारा पूछताछ की गई तो युवकों ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग जगहों से साइकिल चुराई है। इसके बाद पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान रोनित लोहार, रवि उरांव, जुगल बड़ाईक, करण लोहार और विशात उरांव के रूप में की गई है। सभी युवक बागडोगरा के कमलपुर चाय बागान इलाके के रहने वाले है।
बाद में पुलिस ने बागडोगरा के विभिन्न इलाकों से 11 और साइकिल बरामद की है। बरामद 16 साइकिलों की बाजार मूल्य करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी बागडोगरा समेत विभिन्न इलाकों से साइकिल चोरी कर सिलीगुड़ी व आसपास के इलाकों के साथ-साथ नेपाल में भी बेचते थे। आरोपियों को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।