सिलीगुड़ी,12 फरवरी (नि.सं.)। बाइक चोरी कर चोर बड़े आराम से फरार हो रहा था। लेकिन पुलिस की नजर पड़ते ही चोर बाइक को छोड़कर भाग निकला।
जानकारी के अनुसार दार्जिलिंग कोर्ट के सरकारी पीपी निर्मल राई का बीते कल फूलबाड़ी इलाके से बाइक चोरी कर चोर फरार हो गया था। तभी पेट्रोलिंग के दौरान माटीगाड़ा थाना की सादे पोशाक की पुलिस की नजर उस बाइक पर पड़ी। संदेह के आधार पर पुलिस ने बाइक को रोककर चालक से पूछताछ करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस को देखकर चोर बाइक छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस बाइक को माटीगाड़ा थाना ले आई। इसके बाद जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह बाइक निर्मल राई की है। पुलिस ने जरूरी करवाई के बाद निर्मल राई को उसकी बाइक सौंप दी। वहीं चोरी हुआ बाइक वापस पाकर निर्मल राई ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। फिलहाल, पुलिस चोर की तलाश करने के साथ ही पूरे मामले की जांच कर रही है।