सिलीगुड़ी,19 जुलाई (नि.सं.)। एनजेपी पुलिस ने तीन बदमाशों से पूछताछ के बाद चोरी की बाइक बरामद की है। ज्ञात हो कि पिछले मंगलवार को चोरी के सामनों के साथ एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बदमाशों को सिपाहीपाड़ा खटालबस्ती, फूलबाड़ी ट्रक टर्मिनर्स, हरिपुर, फूलबाड़ी-बादलागंज से गिरफ्तार किया था।
बदमाशों में मुख्य सरगना दीपक सेन से पूछताछ कर चोरी का सामान एक-एक कर बरामद किया गया। चोरी की 3 बाइक, 8 टीवी, 4 लैपटाप, 5 गैस सिलेंडर, 4 पंप, 1 कैमरा और कई मंदिरों से चोरी हुआ सामान बरामद किया गया।
पिछले बुधवार को 7 लोगों को अदालत में पेश किया गया था। इस दौरान 3 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर एनजेपी रेलवे स्टेशन की पार्किंग से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।