सिलीगुड़ी, 21 दिसंबर(नि.सं.)। प्रधाननगर थाने की पुलिस ने चोरी की साइकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अजीत सहनी है। जानकारी के अनुसार गत 17 तारीख की रात को चंपासारी अंचल स्थित एक अपार्टमेंट से साइकिल की चोरी हुई थी।
इस मामले में 19 तारीख को प्रधाननगर थाने में शिकायत दर्ज करवायी गई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी प्रधाननगर थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने गुप्त सूत्रों की मदद से बीते कल चंपासारी से आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर रेगुलेटेड मार्केट से चोरी हुई साइकिल भी बरामद कर लिया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।