सिलीगुड़ी, 21 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की पुलिस ने मदाक के साथ साथ अपराध मुक्त बनाने की ओर लगी हुई है। शहर के अंदर चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने एक चोरी की गुत्थी को सुलझा दी है। फरवरी महीने के 19 तारीख को माटीगाड़ा थाना अंतर्गत रहने वाली श्रीति झा मुखर्जी नाम की एक महिला के बैग की चोरी हो गई थी।
श्रीति झा मुखर्जी दक्षिण दिनाजपुर के बालूरघाट इलाके की निवासी है। श्रीति झा मुखर्जी अपने भाई की शादी में वह शिव मंदिर में आई थी। इसी दौरान उनके साथ चोरी की घटना घटी थी। घटना के बाद श्रीति झा मुखर्जी ने माटीगाड़ा थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिा ने चोरी की घटना के मुख्य आरोपी कंचन बर्मन को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान कंचन बर्मन ने यह स्वीकार किया है कि उसी ने यह चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी किए गए बैग में 3 डेबिट कार्ड, दो सोने के ब्रेसलेट, कुछ नगद रुपए साथ ही और भी कई सारे सामान बरामद किए गए। माटीगाड़ा थाना के पुलिस ने आरोपी के ऊपर चोरी का मामला दर्ज कर सोमवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। माटीगाड़ा थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।