सिलीगुड़ी, 22 दिसंबर(नि.सं.)। माटीगाड़ा थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने चोरी की एक स्कूटी बरामद की है। हालांकि, चोर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मिली जानकारी के अनुसार गत 18 तारीख की रात को माटीगाड़ा थाना अंतर्गत सैनिकपुरी के सी ब्लॉक के सामने से एक स्कूटी चोरी हो गयी थी। जिसके बाद इस विषय में 19 तारीख को स्कूटी मालिक ने माटीगाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। वहीं, जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर अभियान चलते हुए खपरैल इलाके के एक सुनसान जगह से चोरी हुई स्कूटी को बरामद कर लिया। लेकिन, चोर का कुछ पता नहीं चल पाया।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संभवतः इस स्कूटी की नेपाल में बिक्री करने की योजना थी।
लेकिन इससे पहले ही स्कूटी को बरामद कर लिया गया। दूसरी तरफ, कानूनी प्रक्रिया के बाद पुलिस ने असली मालिक को स्कूटी सौंप दिया है। वहीं, चोरी हुआ स्कूटी वापस मिलने के बाद स्कूटी मलिक काफी खुश है। इसके लिए उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। फिलहाल, माटीगाड़ा थाना की पुलिस स्कूटी चोर की तलाश करते हुए आगे की जांच कर रही है।