सिलीगुड़ी,14 अप्रैल (नि.सं.)। माटीगाड़ा थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने चोरी की गाड़ी खरीद बिक्री के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के नाम रोशन कुमार (25) और विश्वजीत दास(48) बताए गए है।
रोशन कुमार बिहार समस्तीपुर का और विश्वजीत दास सिलीगुड़ी के बाघाजतिन कॉलोनी का निवासी है। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को चोरी की गाड़ी खरीदने-बेचने करने के आरोप में मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। अदालत में पेश कर दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेने की अपील किया है।
दरअसल, माटीगाड़ा थाना की सफेद पोशाक की पुलिस पिछले कुछ समय से गाड़ी चोरी की कई मामलों की जांच कर रही थी। छानबीन के दौरान सफेद पोशाक पुलिस को गाड़ी चोरी करने वाले नेटवर्क की भनक मिली। जिसके बाद पुलिस और भी गहनता के साथ इस मामले की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चलता है कि बिहार और सिलीगुड़ी के बीच गाड़ी चोरी करने का एक गिरोह सक्रिय रूप से काम कर रहा है। यह गिरोह बिहार से मालवाही एवं अन्य गाड़ियां चोरी कर सिलीगुड़ी लाता है।
उसके बाद सिलीगुड़ी के परिवहन नगर स्थित एक गैरेज में चोरी की गाड़ियों को मॉडिफाई कर उसका नंबर बदलकर नकली वेस्ट बंगाल नंबर लगाकर उस गाड़ी को दोगुने दामों में बिक्री कर दिया जाता है। इसी पुख्ता खबर के बाद बीती रात परिवहन नगर स्थित उक्त गैरेज में अभियान चलाकर पुलिस ने दो लोग विश्वजीत दास रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रोशन कुमार बिहार से गाड़ियां चोरी करके लाता और सिलीगुड़ी परिवहन नगर स्थित गैरेज के मालिक विश्वजीत दास को बिक्री करता था। इस ग्रुप में और कौन-कौन लोग शामिल है। इन सब की जांच के लिए पुलिस इन दोनों को आज अदालत में पेश कर रिमांड की अपील की है। वहीं, माटीगाड़ा पुलिस ने बीती रात उक्त गैरेज से दो चोरी की मालवाही पिकअप वैन भी बरामद की है।