सिलीगुड़ी, 28 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने खोये हुए मोबाइल फोन बरामद कर असली मालिकों को सौंप दिया है। फोन वापस पाकर सभी के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। इसके साथ ही सभी ने पुलिस के काम की प्रशंसा भी किया।
बताया गया है कि विगत कुछ दिनों से सिलीगुड़ी में कई लोगों के साथ मोबाइल चोरी और छिनतई की घटना घटी थी। इस दौरान सिलीगुड़ी आए मालदा और मुर्शिदाबाद के रहने वाले दो लोगों का भी मोबाइल सिलीगुड़ी में चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज की गई। जिसके बाद सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने जांच शुरू किया। जिसके बाद पुलिस ने मालदा और मुर्शिदाबाद के लोगों के साथ-साथ शहरवासीयों का भी खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया। सिलीगुड़ी पुलिस ने आज बरामद 38 मोबाइल फोन को मालिकों को सौप दिया। फ़ोन पाकर सभी लोग काफी खुश दिखे। इस विषय पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एसीपी त्रिदीप सरकार ने कहा कि सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने चोरी और छिनतई के 38 मोबाइल फोन बरामद की है। जिसे उसके असली मालिकों को सौंप दिये गए है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी में चोरी और छिनतई की 38 मोबाइल बरामद, मालिकों को सौंपे गए
28
Feb
Feb