सिलीगुड़ी,2 जनवरी(नि.सं.)। आशीघर चौकी की पुलिस ने सिलीगुड़ी में चोरी और खोए हुए 11 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिया। बताया गया है कि पिछले कुछ महीनों से आशीघर चौकी अंतर्गत इलाके में मोबाइल फोन की चोरी और छिनतई की शिकायतें दर्ज की गई थी।
घटना की जांच के बाद आशीघर चौकी की पुलिस ने चोरी और खोए हुए 11 मोबाइल फोन बरामद कर आज असली मालिकों को सौंप दिया। इस बीच खोया हुआ मोबाइल फोन वापस पाकर लोग खुश है। उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया।