सिलीगुड़ी,6 फरवरी(नि.सं.)। सिलीगुड़ी थाना, खालपाड़ा चौकी और पानीटंकी चौकी की पुलिस ने अभियान चलाकर चोरी, छिनताई एवं गुम हुए करीब 55 मोबाइल फोन बरामद कर असली मालिक को लौटा दिया है। जानकारी के अनुसार विगत 6 महीनों में सिलीगुड़ी थाना, खालपाड़ा चौकी और पानीटंकी चौकी में मोबाइल फोन छिनताई, गुम एवं चोरी के कई शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने करीब 55 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की। इसके बाद आज सिलीगुड़ी थाना में एक कार्यक्रम के माध्यम से डीसीपी राकेश सिंह ने असली मालिकों को उनका खोया मोबाइल फोन सौंप दिया। इधर, खोया मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लौट आई है। इसके लिए उन्होंने पुलिस को धन्यवाद किया है।
इस विषय में डीसीपी राकेश सिंह ने बताया कि विभिन्न जगहों से चोरी, गुम एवं छिनताई हुए 55 मोबाइल फोन को बरामद कर आज उनके असली मालिक को लौटा दिया गया है। जिसकी कीमत करीब 10 से 12 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन चोरी, गुम एवं छिनताई होने पर नजदीकी थाना में शिकायत दर्ज करने के अलावा गवर्नमेंट पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज करे।