सिलीगुड़ी, 9 फरवरी(नि.सं.)। फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत माइकल मधुसूदन कॉलोनी में एक मंदिर में चोरी से सनसनी फैल गयी। बताया गया है कि माइकल मधुसूदन कॉलोनी में दो मंदिर हैं। एक मां काली और दूसरा राधा गोविंद की मंदिर है।
राधा गोविंद मंदिर से करीब 15 हजार रुपये, एक गैस सिलेंडर और मंदिर के सारे हिसाब-किताब के कागजात चोरी हो गये। हालांकि, मां काली मंदिर में चोरी की वारदात नहीं घटी है।घटना के बाद एनजेपी थाने को सूचना दी गयी।
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जांच में जुट गयी। मंदिर कमिटी के सदस्यों ने बताया कि राधा गोविंद मंदिर का कीर्तन छह फरवरी को समाप्त हो गया था। उसका हिसाब देना अभी बाकी है। उनका मानना है कि किसी ने जानबूझकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
