सिलीगुड़ी,13 दिसंबर (नि.सं.)। एक खाली घर का फायदा उठाकर चोरों ने लाखों रुपये के सोने के गहने सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। यह घटना सिलीगुड़ी संलग्न ईस्टर्न बाईपास ठाकुरनगर इलाके में घटी है।
बताया गया है कि गुरुवार को घर के मालिक और उनकी पत्नी काम के लिए बाहर गये थे। घर लौटने पर घर का दरवाजा टूटा हुआ पाया। घर में घुसने के बाद चोरी का पता चला। अलमारी से लाखों रुपये के सोने के आभूषण और नकदी चोरी हो गई। घटना के बाद एनजेपी थाने को सूचना दी गयी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जांच में जुट गयी।