सिलीगुड़ी, 22 फरवरी (नि.सं.)।एनजेपी पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि कल राजगंज के जीतू पाड़ा के निवासी मोहम्मद अजगर की बाइक चोरी हो गयी थी। घटना के बाद उन्होंने एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत के आधार पर सादे पोशाक की पुलिस ने एनजेपी पुलिस ने छह घंटे के अंदर भक्तिनगर पाइप लाइन से चोरी की बाइक बरामद कर ली। घटना में सूरज सिंह उर्फ ताना नामक युवक को गिरफ्तार किया। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।